Friday, January 10, 2020

ये जो ख्याल है

बस साथ हो
समां है
मौसम है
कुछ दबा है
कुछ जवां है
ये जो ख्याल है
ये बेवजह तो नहीं  !!

प्यार कर लो
चलो एक बार फिर से
दिल ही तो है
ऐसा तो नहीं के मिला नहीं

कुछ समझ न लो
कुछ और समझ न लो
इसका भी तो पता नहीं
कुछ है जो ये
कुछ हो भी तो
ये कोई खता नहीं
ये जो ख्याल है
ये बेवजह तो नहीं